बार-बार मुरझा जाता है घर में लगा शमी का पौधा? इन टिप्स को करें फॉलो

30 Jan 2024

अपने-अपने घरों में लोग तरह-तरह के पौधे लगाते हैं. 

हरे-भरे पौधों से घर की रौनक बढ़ती है, लेकिन अगर ये पौधे सूखे हुए हों तो देखने में अच्छे नहीं लगते हैं.

आज हम आपको शमी के पौधे की देखभाल के तरीके बता रहे हैं. 

अगर शमी का पौधा बहुत अधिक सूख गया है और उसकी पत्तियां झड़ गई हैं तो आपको पौधे में ज्यादा पानी नही डालना चाहिए.

पानी की मात्रा का रखें ध्यान

शमी के पौधे में पानी डालें तो यह देख लें कि पौधे की जड़ों में में बहुत अधिक नमी ना हो. अधिक पानी से जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधा मुरझा जाता है. 

शमी का पौधा हरा-भरा रखने के लिए आपको इस पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके समुद्री शैवाल का घोल डालना होगा.

समुद्री शैवाल का करें इस्तेमाल

इससे पौधे की मिट्टी में खाद या अन्य जरूरी पोषक तत्वों को सोखने की क्षमता जाती है. 

शमी का पौधा बहुत अधिक सूख गया है तो आपको उसमें सबसे पहले थोड़ा सा पानी डाल कर गोबर की खाद डालनी चाहिए. 

गोबर की खाद

इससे शमी के पौधे को पोषक तत्व मिलते हैं और कुछ ही दिनों में पौधा हरा-भरा नजर आने लगेगा