सर्दियों के मौसम में तुलसी का पौधा सूखने लगता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तुलसी के पौधे का जीवन काल औसतन लगभग 1.5 साल का होता है.
आमतौर पर तुलसी का पौधा गर्मियों में लगाया जाता है. जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती हैं ये पौधा सूखने लगता है.
कई बार ऐसा होता है कि पौधे को लगाने के बाद यह पहली सर्दी में तो ठीक से पनपता है, लेकिन दूसरी सर्दियों में ये सूखने लगता है. आइए जानते हैं कैसे आप सर्दियों में भी तुलसी के पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं.
तुलसी के पौधे को पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है. ठंड के मौसम में हम सोच लेते हैं कि पौधे में नमी होगी और पानी की मात्रा कम कर देते हैं.
इससे आपका तुलसी का पौधा सूखने लगता है. सर्दियों में भी तुलसी के पौधे को पर्याप्त मात्रा में पानी दें. ज्यादा पानी भी तुलसी के पौधे को खराब कर सकता है.
तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां इसपर ओस ना पड़े. साथ ही, इस पौधे पर बहुत ज्यादा ठंडी हवा भी नहीं लगनी चाहिए.
तुलसी के पौधे को ठंडी हवा और पाले से बचाने के लिए किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां धूप भी आए और सीधी हवा भी न चले. इस पौधे को आप सर्दियों के मौसम में किसी झीने कपड़े से ढककर भी रख सकते हैं.
तुलसी के पौधे में सर्दी के मौसम में मंजरी ज्यादा निकलती हैं तो आपको इसे बीच-बीच में हटाते रहना चाहिए.
ऐसा माना जाता है कि ज्यादा संख्या में मंजरियां पौधे का पूरा पोषण सोख लेती हैं और पौधे को पोषण न मिल पाने की वजह से यह सूखने लगता है.