26 Dec 2024
Credit: Pinterest
अगर आप खेती-किसानी करते हैं तो दिसंबर में सब्जियों की खेती के समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
इस मौसम में तापमान में काफी गिरावट हो जाती हैं, जिससे सब्जियों के पौधे गल जाते हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप अपने सब्जियों की फसल का ध्यान रख सकते हैं.
सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि खेती की मिट्टी में नमी बनी रहे क्योंकि ठंड में मिट्टी की नमी कम हो जाती है.
हर रोज पौधों में पानी डालना होगा, लेकिन ध्यान रखें कि जड़े सड़ न जाएं.
इसके बाद सब्जियों को ठंड से बचाने के लिए मल्च (Mulch) का उपयोग करें. इससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी.
इस मौसम में पौधों को फंगल इंफेक्शन से बचाने के लिए जैविक फफूंदनाशक (organic fungicide) का भी उपयोग करें.
इसके अलावा ज्यादा तापमान गिर जाए तो सब्जियों को प्लास्टिक शीट या कपड़े से ढक दें. इससे रात के ठंडक से नुकसान नहीं होगा.
इसके साथ ही सब्जियों की नियमित कटाई करें ताकि पौधे स्वस्थ रहें और नई शाखाओं का विकास होता रहेगा.