बारिश के मौसम में गाय-भैंस को हो सकती हैं ये जानलेवा बीमारियां, जानें कैसे करें बचाव

10  July, 2023

By: Aajtak.in

बरसात के मौसम में जानवरों में भी कई तरह की बीमारियां फैलती हैं.

इन बीमारियों के कारण कई बार मवेशियों की मौत भी हो जाती है.

बीमार होने के चलते गाय-भैंस दूध देना भी कम कर देती हैं. इससे पशुपालकों को आर्थिक तौर पर नुकसान भी होता है.

ऐसे में मवेशियों के रख-रखाव पर थोड़ा सा ध्यान देकर पशुओं को जानलेवा बीमारियों से बचा सकते हैं.

बारिश के मौसम में आमतौर पर पशुओं के मुंह और पैर में बीमारी होती है. यह बीमारी काफी संक्रामक होती है.

इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावित जानवरों को दूसरे जानवरों से दूर रखना चाहिए.

बारिश के मौसम में मवेशी ब्लैक क्वार्टर रोग से भी पीड़ित हो सकते हैं.

ब्लैक क्वार्टर से पीड़त पशुओं में भूख की कमी हो जाती है. साथ ही उन्हें बुखार भी होता है. 

बारिश में मवेशियों में रिंडपेस्ट नाम की बीमारी भी फैलती है. ये काफी संक्रामण और वायरल बीमारी है. 

इस बीमारी से क्रॉसब्रिड और युवा मवेशी अधिक प्रभावित होते हैं.

ब्लैक क्वार्टर और रिंडपेस्ट दोनों ही बीमारी से बचने के लिए सबसे पहले स्वस्थ जानवरों को  संक्रमित जानवर से अलग कर देना चाहिए.

साथ ही ध्यान दें कि कहीं खराब चारा और दूषित पानी तो नहीं पी रहे हैं.

पशु के रहने वाले जगह की साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखें.