पौधों में जान डाल देगा बेंकिग सोडा, प्लांट्स हो जाएंगे हरे-भरे, अपनाएं ये टिप्स

14 June 2024

गर्मी के मौसम में पेड़-पौधे अक्सर सूख जाते हैं. ऐसे में आप उन्हें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके फिर से हरा-भरा बना सकते हैं.

Image: Pinterest

अगर आप पौधों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं तो पानी में बेकिंग सोडा मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में भर लें. अब इस लिक्विड का छिड़काव पेड़-पौधों पर करें.

Image: Pinterest

पेड़-पौधों में कीड़े लगने पर बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर रख लें और इसका छिड़काव प्लांट्स पर करें. इससे उनपर से कीड़े निकल जाएंगे. 

Image: Pinterest

अगर पौधों में फंगस लग गया है तो उनपर बेकिंग सोडा डालने से फंगस पेड़-पौधों पर से निकल जाएगा. 

Image: Pinterest

बेकिंग सोडा को पौधों पर डालने से पहले ये चेक कर लें कि पौधों को उससे नुकसान ना हो. उसके बाद ही सोडा का छिड़काव पेड़-पौधों पर करें. 

Image: Pinterest