नारियल खाना सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है लेकिन नारियल के छिलके भी आपके बगीचे के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
वास्तव में यह फूल जितना सुंदर और आकर्षक दिखता है, इसे लगाने के लिए उतना ही एफर्ट्स और केयर की जरूरत होती है.
नारियल के छिलकों में कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो आपके पौधों को पौषण प्रदान करते हैं.
अपने पौधों को पोषण से भरपूर बनाने के लिए आप नारियल के छिलके का उपयोग कई तरह से कर सकते हैं.
हम आपको बताएंगे की आप नारियल के छिलके का प्रयोग गार्डनिंग में किन तरीकों से करें.
आप गमलों में मिट्टी भरने से पहले नारियल के छिलकों को गमले में फैला कर डाल दें ऐसा करने से गमले में पानी नहीं जमेगा और पौधे सड़ेंगे नहीं.
छिलकों को पौधों की मिट्टी में मिलाएंगी तो मिट्टी पोरस हो जाएगी जिससे पौधों में लंबे समय तक नमी भी बनी रहेगी.
नारियल के छिलकों में कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो पौधों के लिए कंपोस्ट के तौर पर राम करते हैं. इससे पौधों का ग्रोथ काफी तेजी से होगा.