अंडा खाने के बाद अधिकतर लोग उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं.
शायद बेहद कम लोग जानते हैं कि इसका इस्तेमाल आप पौधों के ग्रोथ के लिए गार्डन में इस्तेमाल कर सकते हैं.
अंडे के छिलके में बहुत सारा प्रोटीन और कैल्शियम होता है जो पौधों की ग्रोथ के लिए अच्छा साबित हो सकता है.
अगर आप टमाटर, भिंडी या मिर्च जैसा कुछ उगा रहे हैं तो एगशेल्स या अंडों के छिलकों का पाउडर बना कर उसे मिट्टी में मिला सकते हैं.
इससे मिट्टी की उत्पादकता में इजाफा होगा और आपके पौधों का ग्रोथ अच्छे से होगा.
अगर आप नेचुरल फर्टिलाइजर बना रहे हैं या कॉम्पोस्ट की तैयारी कर रही हैं तो एगशेल्स को अपनी कॉम्पोस्ट बिन में डाल दीजिए. ये पौधे के लिए खाद की तरह काम करेगा.
अगर आपके गार्डन में बार-बार कीड़े आते हैं या इल्लियों की वजह से बहुत ज्यादा परेशानी है तो आप अपने पौधों की जड़ों के पास अंडों के छिलके क्रश करके डाल सकते हैं.
ध्यान रहे कि ये पौधों की जड़ों के पास पूरी तरह से फैले हों. ऐसे में आपके पौधों में घोंघे, इल्ली और ऐसे ही कीड़ो-मकोड़े नहीं आएंगे.