कई लोगों के लिए घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा गार्डन ही होता है और उन्हें हमेशा ही अपने पौधों की देखभाल करना अच्छा लगता है.
गार्डन में रखे हुए पौधों की देखभाल करने के लिए काफी सारे ऑप्शन्स होते हैं.
कई लोगों की ये शिकायत होती है कि सारी चीज़ें सही करने के बाद भी उनके पौधों में ठीक तरह से फूल नहीं आते हैं.
अगर किसी फूल वाले पौधे में फूल ही ना आएं तो ये यकीनन खराब लगता है.
कई बार महंगे फर्टिलाइजर भी पौधों को फूलों से भर नहीं पाते हैं.
ऐसे में कुछ क्विक हैक्स फॉलो किए जाएं जिनकी मदद से आप अपने फूलों के पौधों में बहुत ज्यादा फूल ला सकते हैं.
हम घर के किचन इंग्रीडिएंट्स से फर्टिलाइजर्स बनाकर अपने पौधों को हरा भरा रख सकते हैं.
अगर आपके घर में ऐसे पौधे लगे हैं जिनके लिए मिट्टी में कैल्शियम का होना बहुत जरूरी है तो आप उनके लिए अंडे के छिलके के फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं.
आपको करना ये है कि अंडों के छिलकों को धोकर सुखा लेना है और इसे क्रश कर लेना है.
इन्हें पाउडर की तरह पीसना है और फिर मिट्टी के साथ मिला देना है.
मोगरा और गुलाब जैसे पौधे जिन्हें नाइट्रोजन से भरपूर मिट्टी चाहिए उनके लिए कॉफी ग्राउंड्स बहुत ही अच्छा फर्टिलाइजर साबित हो सकता है.
आपको इसके लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस एक स्पून कॉफी ग्राउंड्स को मिट्टी के साथ मिला दें.
प्याज और लहसुन के छिलकों से भी फर्टिलाइजर्स बना सकते हैं.
प्याज और लहसून को 1 बाल्टी पानी में 3 दिनों के लिए रखना है.
इस पानी को 3 दिन बाद छानकर इसमें थोड़ा और पानी मिलाकर पौधों में डालना है. इसमें होने वाले फास्फोरस के चलते आपका पौधा हरा भरा हो जाएगा.