पौधों में खाद डालते समय रखें इन बातों का ध्यान, हमेशा हरे-भरे रहेंगे प्लांट्स

12 Dec 2024

पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए खाद बहुत जरूरी है. लेकिन प्लांट्स में खाद डालते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, तभी पौधों पर खाद सही तरीके से असर करता है. 

Image: Pinterest

अगर आप किचन गार्डनिंग करते हैं तो गार्डन में ऑर्गेनिक खाद देना ही सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है, क्योंकि केमिकल फ्री तरीके से उगाए गए फल-सब्जी और मसालों की गुणवत्ता बेहतर होती है.

Image: Pinterest

ऐसे पौधे जिनको रोज सींचने की जरूरत नहीं होती, उन पौधों में कोकोपीट खाद डालें क्योंकि कोकपीट खाद मिट्टी में लंबे समय तक नमी बनाए रखता है. वहीं, जब पौधों में फूल आएं तो वर्मी कंपोस्ट देना चाहिए. 

Image: Pinterest

अगर पौधों की ऊंचाई 6-8 इंच है तो उसमें 1-2 चम्मच से ज्यादा खाद नहीं देना चाहिए. एक फीट से अधिक पौधे की ऊंचाई होने पर एक मुट्ठी खाद दें.

Image: Pinterest

खाद देने से पहले पौधों की सिंचाई जरूर करनी चाहिए. पानी डालने से खाद मिट्टी में आसानी से घुल जाता है. इससे पौधों को खाद का पूरा पोषण सही समय और सही मात्रा में मिलता है.

Image: Pinterest

खाद के अलावा पौधों में पानी, हवा और प्रकाश की भी खास जरूरत होती है. पौधों को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां दिन भर की कम से कम 8 घंटे की धूप लगे. इसके अलावा पौधों में जरूरत से ज्यादा पानी ना डालें वरना प्लांट्स की जड़ सड़ सकती है.

Image: Pinterest