14 Feb 2025
Credit: Pinterest
पिछले कुछ सालों से देश में ऑर्गेनिक खेती को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है.
Credit: Pinterest
केमिकल की बजाय जैविक खाद को प्रमोट किया जा रहा है, क्योंकि इसके कई फायदे हैं.
Credit: Pinterest
केमिकल खाद इंसान के हेल्थ के लिए तो हानिकारक है ही, इससे मिट्टी को भी नुकसान होता है.
Credit: Pinterest
ऐसे में जैविक खाद बेस्ट ऑप्शन है. आप भी खेतों में जैविक खाद के रूप में वर्मी कंपोस्ट डाल रहे हैं तो इसका इस्तेमाल करना भी जान लें...
Credit: Pinterest
पहली बार 1 एकड़ के खेत में फसल रोपाई से पहले, 10 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट छिड़कें.
Credit: Pinterest
रोपाई के बाद पहली बार खाद डालते समय पहली बार का आधा यानी 5 क्विंटल खाद डालें.
Credit: Pinterest
खाद के अलावा जैविक खेती में जीवामृत का भी छिड़काव किया जाता है.
Credit: Pinterest
1 एकड़ के खेत में 200 लीटर जीवामृत का घोल सिंचाई के साथ दिया जाता है. इससे खेत की उर्वराशक्ति में काफी सुधार होता है.
Credit: Pinterest