25 Feb 2024
Credit: Credit Name
घर पर पौधों को हरा-भरा रखने के लिए सबसे जरूरी होता है उनका ध्यान रखना, उन्हें वक्त पर पानी देना. पौधों को अगर समय पर पानी ना मिले तो वो सूखने लगते हैं.
कुछ पौधे कम पानी में खिले-खिले रहते हैं, लेकिन कुछ पौधों को समय पर पानी नहीं मिलने से वो मुरझाने लगते हैं.
घर में पौधे लगे हों तो लोग एक दिन भी घर से बाहर रह नहीं पाते या अगर वो छुट्टियों या किसी काम से घर के बाहर गए हैं तो जब वापस आते हैं तो पौधे सूखे हुए मिलते हैं.
आपकी इसी समस्या का समाधान हम आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं अगर कुछ दिनों के लिए आप घर से बाहर जा रहे हैं तो पेड़ों को पानी देने के लिए क्या कर सकते हैं.
अगर आप लंबे वक्त के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो जाने से पहले ये काम कीजिए कि नारियल के छिलकों को पानी में डालकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें.
इसके बाद इसे पानी से निकालकर गमले के ऊपरी सतह पर लगा दें. इससे लंबे समय तक पौधे की मिट्टी को आराम से नमी मिलती रहेगी और आपका पौधा हरा-भरा रहेगा.
घास को गीला करके आपको पौधे की मिट्टी में रख देना है. इससे भी लंबे वक्त तक मिट्टी में नमी बनी रहती है और पौधा नहीं सूखता है.
एक खाली बर्तन में पानी भरकर उसके ऊपर गमला रख दें. ऐसा करने से पॉट के नीचे हुए होल से प्लांट को नमी मिलती रहेगी.
इस ट्रिक का इस्तेमाल आप इंडोर प्लांट्स के लिए कर सकते हैं. करना बस इतना है कि कपड़े को गीला करकर उसे पौधे के नीचे के हिस्से में बांध दें. इससे पौधा हरा-भरा रहेगा.
एक प्लास्टिक की बोतल लें. उसमें पानी भरकर ढक्कन में छोटा सा छेद कर दें. फिर बोतल के ढक्कन वाले हिस्से को गमले की मिट्टी में हल्का दबा दें. इससे पेड़ों को पानी मिलता रहेगा और वो सूखेंगे नहीं.