फसलों के लिए कैसे फायदेमंद होती है सर्दियों की बारिश और बर्फबारी, जानिए

21 Feb 2024

Credit: Freepik

सर्दियों में इस साल बर्फबारी और बारिश बेहद कम रही लेकिन जब ये सिलसिला शुरू हुआ तो किसानों में बेहद खुशी देखी गई. आइये इसके फायदे जानते हैं.

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

दरअसल, सर्दियों के दौरान किसान रबी फसलों की खेती करते हैं. नौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, इनके लिए बर्फबारी और बारिश बेहद लाभदायक होती है.

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

बर्फबारी पहाड़ों पर होने वाली फसलों के लिए बहुत जरूरी है. ये फसलों के लिए पोषण, पानी और अन्य आवश्यक तत्वों का महत्वपूर्ण स्रोत है. बर्फ से फसलों की सिंचाई भी होती है.

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

बर्फ मिट्टी को नमी देती है जिससे फसलों को उगने में मदद मिलती है. तापमान बढ़ने पर जब बर्फ पिघलती है तो मिट्टी को नमी मिलती है.

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

विशेषज्ञों के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में फसल पर जमी बर्फ की पतली चादर पौधों को ठंड और ठंडी हवा से बचाती है. 

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

ऐसा माना जाता है कि अगर फसल पर बर्फ की पतली चादर न जमी हो तो ज्यादा ठंड पड़ने पर पौधे मर जाते हैं. जिसे विंटर किल भी कहते हैं.

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

किसानों का मानना है कि बर्फ की पतली चादर कई फसलों के लिए अच्छी खाद होती है. बर्फ में हल्का नाइट्रोजन होता है, जो खाद के रूप में काम करता है.

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

गेहूं की फसल के लिए सर्दियों का यह मौसम फायदेमंद होता है. इस मौसम में गेहूं के पौधों में खूब कल्ले बनते हैं, इसीलिए यह समय खेतों में बुवाई के लिए सबसे अच्छा है. 

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

बारिश के कारण पोषक तत्व मिट्टी में घुल जाते हैं, जो फसल को मिलते हैं. इससे फसल की बढ़ोत्तरी होती है. हालांकि, इस मौसम की ज्यादा बारिश फसलों को नुकसान पहुंचाती है.

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik

ज्यादा बारिश से खेतों में जलभराव हो जाएगा, जिस कारण फसलों के पौधों की जड़ें सड़ सकती है और पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी.

Rain-Snowfall for Corps

Credit: Freepik