केला दुनियाभर में खाया जाने वाला फल है.
केले को उगाकर खाने लायक बनाकर तैयार करने में किसानों के सामने कई चुनौतियां भी होती हैं.
केले की फसल में लगने वाली बीमारी पनामा विल्ट को पनामा रोग भी कहा जाता है.
एक दशक पहले ये बीमारी भारत ही नहीं दुनिया भर के 17 देश में फैल चुकी थी.
इस बीमारी को केले का कैंसर कहा जाता है.
इस बीमारी की रोकथाम के लिए आईसीएआर यानी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों ने एक बायोपेस्टिसाइड वैक्सीन बनाया है जिसका नाम आईसीएआर-फ्यूजीकांट है.
इस बायो पेस्टिसाइड की मदद से आज यह बीमारी लगभग कंट्रोल हो चुकी है जिसके चलते भारत में केले की खेती बड़े पैमाने पर होने लगी है.
फसल पर ज्यादा बीमारी नहीं लगने के चलते किसानों को मुनाफा भी ज्यादा होने लगा है.