पाके(Pacay) दक्षिण अमेरिका का मूल फल है.
इसे आइसक्रीम-बीन, कुआनिकिल, गुआमा के नाम से भी जाना जाता है.
इस फल से मादक पेय और दवाएं बनाई जाती हैं. इसका सेवन कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद है.
यह मटर की बड़ी फली जैसा लगता है.
जब आप इसके अंदर का हिस्सा देखेंगे तो आपको सफेद गूदे में बड़े पैमाने पर काले बीज घिरे हुए मिलेंगे.
इसके गूदे का स्वाद वैनिला आइसक्रीम के जैसा होता है. इसलिए इस फल को आइसक्रीम बीन भी कहा जाता है.
आइसक्रीम बीन का पेड़ गर्म तापमान में अच्छी तरह से बढ़ता है.
इसके लिए पूर्ण सूर्य के प्रकाश और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है.
पेड़ को परिपक्व फलियों के बीजों से उगाया जा सकता है. इसकी अधिकतर खेती नॉर्थ अमेरिका में ही होती है.