झारखंड में भारी बारिश के बीच फसलों की ऐसे सुरक्षा करें किसान, पढ़ें IMD की एडवाइजरी

27 Sep 2024

Credit: Pinterest

देश के कई राज्यों में अभी भारी बारिश का दौर जारी है.ज्यादा बारिश की वजह से खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान होता है.

Credit: Pinterest

भारी बारिश को देखते हुए IMD ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Credit: Pinterest

एडवाइजरी में किसानों की फसलों को बचाने के कई तरीके बताए गए हैं, तो चलिए जानते हैं.

Credit: Pinterest

IMD ने बताया कि अधिक बारिश के कारण खेतों में जलभराव की वजह से सब्जियों में सड़न की शिकायत हो सकती है.

Credit: Pinterest

इसलिए खेतों में जल निकासी की उचित व्यवस्था करें ताकि रोग और कीट प्रकोप से बचाव हो सके.

Credit: Pinterest

IMD के अनुसार, जो फल और सब्जियां तैयार हो गई हैं, उसे जल्द तोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर रख लें

Credit: Pinterest

मौसम साफ होने पर भी खेतों में किसी तरह का छिड़काव करें नहींं तो नुकसान हो सकता है.

Credit: Pinterest

खेतों में गिरे हुए फलों को हटा दें, इससे खड़ी फसलों में रोग के प्रसार होने का खतरा रहता है.

Credit: Pinterest

धान की फसलों में उचित जल निकासी की व्यवस्था करें, नहीं तो दाने सही से भर नहीं पाते हैं.

Credit: Pinterest

दलहनी और तिलहनी फसलों में जलजमाव के कारण फसल में सड़न की शिकायत हो सकती है. साथ ही पौधों में रोग और बीमारी का भी प्रकोप हो सकता है.

Credit: Pinterest

फसल में सड़न से बचाव के लिए खेत में जलजमाव नहीं होने दें और रोगों से बचाव के लिए फसल की निगरानी करते रहें और जल निकासी की सही व्यवस्था कर दें.

Credit: Pinterest

जो मक्के तैयार हो चुके हैं उनकी कटाई करके उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखें.  जलभराव के कारण बालियां छोटी रह सकती हैं और उपज में कमी आ सकती है.

Credit: Pinterest