बर्फबारी के बाद सेब की फसल का ऐसे ध्यान रखें किसान, वरना होगा नुकसान

07 Feb 2024

Credit: Credit Name

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हुई है. चारों ओर बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली. 

हालांकि, अब बर्फबारी का दौर थम गया है और बर्फ को हटाने का काम जारी है. 

ऐसे मौसम में सेब किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. 

सेब के बगानों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात मौसम विभाग द्वारा की गई है. 

मौसम विभाग की सलाह के मुताबिक, बगान में जो टहनियां टूट कर गिर गई हैं उनकी सफाई करें. 

बर्फबारी के कारण जो फल बगान में गिर गए हैं, उन्हें उठाकर बाहर निकाल लें और फिर मिट्टी में गहरा गड्ढा खोदकर उन्हें गाड़ दें. 

इसके अलावा अगर सेब के पेड़ों की तनों की लैपिंग नहीं की गई है तो जल्द से जल्द तने की लैपिंग कर दें.

भारी बर्फबारी के कारण पेड़ों के ऊपर पत्तों और डालियों में बर्फ जम जाती है. इसके बोझ से तना टूट सकता है. इससे बचाव के लिए सेब के पेड़ को हल्के-हल्के हिलाकर बर्फ को पेड़ से झाड़ सकते हैं. 

इससे पेड़ हल्का हो जाएगा और फल को भी इससे नुकसान नहीं होगा.