घर रहेगा पूरा साफ, नहीं टिकेगी धूल अगर लगाएंगे ये पौधे

16 October, 2023

पेड़- पौधे हमारी आसपास की हवा को साफ-सुथरा रखते हैं.

मौसम बदलने के साथ हवा में मौजूद विषैले कणों को दूर करने में भी पेड़-पौधे हमारा साथ देते हैं.

यह प्लांट्स घर को सुंदर ही नहीं बनाते बल्कि घर में हो रही धूल मिट्टी को अब्ज़ॉर्ब करते हैं.

आप अपने घर के अदंर रबर का पौधा रख सकते हैं. आपको बता दें कि इस पौधे की पत्तियां थोड़ी नर्म और चिपचिपी होती हैं.

ये पौधा घर में मौजूद धूल या फिर मिट्टी को अपनी पत्तियों पर जमा कर लेता है.

इंग्लिश आइवी प्लांट हवा से नमी को कम करता है जिससे आपके घर पर ज्यादा मॉइस्चर नहीं लगेगा. 

इसके साथ-साथ धूल-मिट्टी भी इस पौधे की वजह से कम रहेगी. यह पौधा आपके रूम के लिए एक एयर प्यूरीफायर की तरह काम करेगा.

आपको अपने रूम में स्पाइडर प्लांट रखना चाहिए ताकि वह आपके रूम में प्रदूषण को साफ करता रहा रहे.

यह पौधा आसपास के वातावरण से नमी को कम करता है. इससे आपके रूम का वातावरण साफ रहेगा और साथ में मॉइस्चर भी कम रहेगा.