बिना जड़ के पानी में भी उगाए जा सकते हैं पौधे, आप भी घर में लगाएं ये 5 इनडोर प्लांट्स

20 Mar 2024

ऐसे कई इनडोर प्लांट्स होते हैं, जिन्हें बिना जड़ के पानी में भी उगाया जा सकता है.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पौधों के बारे में, जिन्हें आप उनके तने से अपने घर में उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

Monstera की दिल के आकार की पत्तियां देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं. इस इनडोर प्लांट को आप बिना मिट्टी और जड़ के पानी में उगा सकते हैं. 

Monstera

Image: Pinterest

Anthuriums का पौधा बड़ी आसानी से तने से उगाया जा सकता है. हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि हर हफ्ते इसका पानी बदल दें.

Anthuriums

Image: Pinterest

Pothos यानी मनीप्लांट को भी बिना जड़ के पानी में उगा सकते हैं. ये एक बेलदार पौधा है.

Pothos

Image: Pinterest

Philodendron की पत्तियां काफी बड़े साइज की होती हैं. इसे पानी में बिना जड़ के उगाया जा सकता है और ये देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. 

Philodendron

Image: Pinterest

English ivy एक ऐसा इनडोर प्लांट है, जो पानी में बहुत जल्दी बढ़ता है. इसे आप बिना जड़ के तने से उगा सकते हैं.

English ivy

Image: Pinterest