20 Mar 2024
ऐसे कई इनडोर प्लांट्स होते हैं, जिन्हें बिना जड़ के पानी में भी उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पौधों के बारे में, जिन्हें आप उनके तने से अपने घर में उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
Monstera की दिल के आकार की पत्तियां देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं. इस इनडोर प्लांट को आप बिना मिट्टी और जड़ के पानी में उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
Anthuriums का पौधा बड़ी आसानी से तने से उगाया जा सकता है. हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि हर हफ्ते इसका पानी बदल दें.
Image: Pinterest
Pothos यानी मनीप्लांट को भी बिना जड़ के पानी में उगा सकते हैं. ये एक बेलदार पौधा है.
Image: Pinterest
Philodendron की पत्तियां काफी बड़े साइज की होती हैं. इसे पानी में बिना जड़ के उगाया जा सकता है और ये देखने में बेहद खूबसूरत लगता है.
Image: Pinterest
English ivy एक ऐसा इनडोर प्लांट है, जो पानी में बहुत जल्दी बढ़ता है. इसे आप बिना जड़ के तने से उगा सकते हैं.
Image: Pinterest