मॉनसून में घर की उमस कोदूर करने के लिए लगाएं ये इनडोर प्लांट्स

10 July 2024

Credit: freepik

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए हम बेसब्री से मॉनसून का इंतजार करते हैं लेकिन बारिश के बाद बहुत जल्द ही उमस परेशान करने लगती है.

Dehumidifying Plant

Credit: freepik

बरसात के मौसम में घर में भी नमी-नमी का एहसास होता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है.

Dehumidifying Plant

Credit: freepik

लेकिन कुछ इनडोर प्लांट्स लगाकर इस परेशानी से राहत पाई जा सकती है. आइये जानते हैं.

Dehumidifying Plant

Credit: freepik

बेगोनिया न केवल आपके घर से नमी को सोखता है बल्कि इसके रंगीन और सुगंधित फूलों से माहौल खुशनुमा भी हो जाता है.

Begonia

Credit: freepik

ये पौधे नम मिट्टी और आर्द्र स्थितियों में फलते-फूलत हैं. ये न केवल नमी को अवशोषित करने में बोहतर होते हैं बल्कि जहां भी इन्हें लगाया जाता है वहां हवा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार होता है.

Peace Lily

Credit: freepik

छोटी सदाबहार पत्तियों वाला ये पौधा एक नेचुरल  निरार्द्रीकरण (dehumidifying) पौधा है जो हवा की नमी को सोखता है और साथ ही हरियाली बढ़ाता है.

Peperomia

Credit: freepik

अगर आप कम देखभाल वाले पौधे की तलाश में हैं तो स्पाइडर प्लांट आपके लिए सही विकल्प है. ये तेजी से बढ़ने वाले पौधे आपके स्थान से नमी को प्रभावी ढंग से सोखते हैं.

Spider Plant

Credit: freepik

बोस्टन फ़र्न हरा-भरा दिखने वाला पौधा है. ये प्रकृति में तेजी से बढ़ते हैं और इन्हें पनपने के लिए इन डायरेक्ट सूरज की रोशनी और नम मिट्टी की जरूरत होती है.

Boston Fern

Credit: freepik

आपके घर से नमी कम करने ऑरचिड एक आदर्श पौधा है क्योंकि ये पौधे हवा से नमी को सोखने में बहुत अच्छे हैं. इन्हें बढ़ने के लिए सूखी मिट्टी चाहिए होती है इसलिए ज्यादा पानी न डालें.

Orchid

Credit: freepik

इंग्लिश आइवी को नमी वाली जगहें इतनी पसंद हैं कि यह आपके बाथरूम और रसोई में रखने के लिए सबसे बेहतर पौधा है, ताकि ये गीली जगह की अत्यधिक नमी से निपटने में मदद कर सकें.

English Ivy

Credit: freepik