छाया में भी ग्रो करते हैं ये पौधे, इन 5 Indoor Plants से बढ़ाएं घर की रौनक

19 Jan 2024

किसी भी पौधे को बढ़ने के लिए धूप, पानी और मिट्टी की जरूरत होती है. 

Image: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं, जो छाया में भी आसानी से ग्रो हो जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 पौधों के बारे में.

Image: Freepik

पेपरोमिया का पौधा छाया में भी लगाया जा सकता है. इसे धूप की जरूरत नहीं होती है.

एरिका पाम काफी कॉमन इनडोर पौधा है. लोग इसे अपने घरों के अंदर भी लगाते हैं. ये आसानी से छाया में ग्रो करता है.

Image: Freepik

कैलाथिया के प्लांट की खास बात यही है कि ये अंधेरे में ही पनपता है. इसे सूरज की रोशनी की बिल्कुल जरूरत नहीं होती. 

स्नेक प्लांट को भी लोग घरों के अंदर लगाते हैं. ये देखने में काफी सुंदर लगता है. ये छाया में बहुत जल्दी बढ़ता है.

Image: Freepik

मनी प्लांट को भी छाया में लगाया जा सकता है. लोग इसे अक्सर अपने घरों में लगाते हैं. 

Image: Freepik

ये जितने भी छायादार पौधे हैं, इन्हें धूप की कोई खास जरूरत नहीं होती है. हालांकि हल्इकी धूप में इन्हें रखा जा सकता है लेकिन इन्हें तेज धूप से बचाकर रखना चाहिए.

Image: Freepik