6 Feb 2025
Credit: Pinterest
फरवरी महीने में आम में बौर या मंजर आने लगता है. इसके साथ ही कीटों का हमला भी शुरू होने लगता है.
Credit: Pinterest
कीटों के अंडे देते समय ही इन्हें नष्ट कर देना चाहिए नहीं तो एक बार ये पेड़ पर चढ़ गए तो फल बर्बाद होना तय है.
Credit: Pinterest
दरअसल इसके अंडे से निकलने वाला लार्वा पेड़ों पर चढ़कर मंजर के रस चूसते हैं और पत्तियों के विकास को भी रोक देते हैं.
Credit: Pinterest
कीटों से बचाव के लिए किसानों को अपने पेड़ों के तनों के पास लगभग आधे मीटर का रिंग तैयार करना चाहिए.
Credit: Pinterest
उस रिंग में मिट्टी की अच्छे से खुदाई कर उसमें कीटनाशक दवा मिलानी चाहिए.
Credit: Pinterest
इसके बाद पेड़ों के तनों पर गिरीश, चूना, नीला तोता, या कीटनाशक दवा मिलाकर पेंट करना चाहिए, जिससे कीट पेड़ों पर न चढ़े
Credit: Pinterest