इजराइल और हमास के बीच लड़ाई चल रही है. जिसकी वजह से इजराइल में भी जन-जीवन प्रभावित हुआ है.
इजरायल का अधिकतर इलाका रेगिस्तानी क्षेत्र है. यहां की जलवायु खेती और पशुपालन के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती है.
इसके बावजूद इजरायल अर्थव्यवस्था भारत की ही तरह काफी हद तक खेती पर निर्भर करती है.
खेती-और पशुपालन के क्षेत्र में इजरायल की तकनीकों का डंका पूरे दुनिया में बज रहा है.
इस देश में रेगिस्तान में मछली पालन किया जाता है. इसके लिए एक खास तकनीक अपनाई जाती है.
ग्रो फिश एनीव्हेयर की एडवांस टेक्निक के माध्यम से इजराइल के रेगिस्तान में मछली पालन संभव हुआ है.
इजराइल में जीरो डिस्चार्ज सिस्टम है. जिसके चलते मछली पालन के लिए बिजली व मौसम की बाध्यता नहीं है.
इस तकनीक के तहत मछलियों को एक टैंकर में पाला जाता है.
इसे रिसर्कुलेशन एक्वाकल्चर सिस्टम भी कहा जाता है.