फसल को जानवरों से बचाने के लिए छात्र का कारनामा, बनाया अनोखा उपकरण

25 Dec 2023

जांगली जानवर अक्सर किसान की गैरमौजूदगी में खेतों में बोई फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं

किसानों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, काफी फसल खराब हो जाती है

किसान इससे बचने के लिए रात में खेत पर पहरेदारी देते है, लेकिन अब इस परेशानी से निजात मिल जाएगी.

UP के गोरखपुर में इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में पढ़ाई कर रहे कंप्यूटर साइंस के छात्र अविनाश वरुण ने एक उपकरण बनाया है.

इस उपकरण का नाम "ग्रीन लैंड माइन अलार्म" है, जो फसलों को जानवरों से बचाता है.

जैसे ही कोई जानवर खेत की सीमा में दाखिल होगा, तुरंत यह किसान को फोन पर अर्लट भेजेगा.

अभी ये उपकरण स्थानीय किसानों के खेतों में ट्रायल के दौरान 'रामबाण' साबित हो रहा है.

Credit: Credit name

छात्र के इस उपलब्धि पर  इंस्टिट्यूट बेहद खुश है, वहीं छात्रों में भी इसको लेकर उत्सुकता है.