कश्मीरी किसानों ने सेब छोड़कर शुरू की टमाटर की खेती, कमा रहे 10 गुना तक मुनाफा

06 August 2023

By: Ashraf Wani

कश्मीर में भी किसानों को बढ़ती टमाटर की कीमतें मालामाल कर रही हैं. 

कई किसानों ने कश्मीर में सेब की बजाए टमाटर उगाने शुरू किए हैं.

किसान टमाटर की खेती के जरिए 10 से 20 गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. 

बारामूला जिले के पट्टन इलाके के रहने वाले जमील अहमद की भी तकदीर टमाटर की बढ़ती कीमतों ने बदल दी.

अप्रैल के महीने में जमील ने अपने 1 एकड़ के बगीचे में टमाटर की फसल लगाई थी.

टमाटर की कमी के चलते व्यापारी जमील की खेत से ही ₹200 प्रति किलो टमाटर उठा रहे हैं.

पिछले साल जमील को टमाटर पर सिर्फ 10 रुपये प्रति किलो का भाव मिला था.

जमील की ही तरह मोहम्मद इकबाल का कहना है कि  उन्होंने अपने सेब के बगीचे को छोड़कर मई में टमाटर की फसल उगाई.

अब उनको टमाटर की बिक्री से सेब से भी कई गुना ज्यादा मुनाफा मिल रहा है.

यहां कई किसानों ने सेब की खेती को छोड़कर टमाटर की खेती अब शुरू कर ली है.