इन फूलों की खूबसूरती पर हो जाएंगे फिदा, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

22 Sept 2023

By:  आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सजावट से लेकर किसी को प्रपोज करने तक में फूलों का इस्तेमाल होता है.

 कुछ फूल सस्ते तो कुछ महंगे होते हैं. हम दुनिया के सबसे महंगे फूलों के बारे में बता रहे हैं.

इंडिया टुडे की वेबसाइट के मुताबिक जूलियट रोज की कीमत लगभग  $3 M यानी 24,93,96,600  रुपये है. (24 करोड़ से ज्यादा)

रोथ्सचाइल्ड स्लिपर आर्किड भी दुनिया के सबसे महंगे फूलों में से एक है. इसकी कीमत £35000 यानी 35,83,873 रुपये आंकी गई है.

गार्डेनिया उन फूलों में से है जिसे सिर्फ खास मौकों पर मंगाया जाता है.

इस फूल की कीमत £45 यानी 4,608 रुपये बताई जाती है.

चीन में उगने वाली फेलेनोप्सिस ऑर्किड की गिनती भी महंगे फूलों में होती है.

इसके एक फूल की कीमत 831 रुपये आंकी गई है.

इंग्लिश सेंटेड रोज भी महंगे फूलों में शुमार किया जाता है. इसकी कीमत तकरीबन 500 से 1000 रुपये है.

कदुपुल फूल एक ऐसा फूल है जिसकी कीमत को दुनिया में आंका नहीं गया है.

 इस फूल को प्राइसलेस फूल के नाम से भी जाना जाता है.