इस पेड़ से बनता है पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर, जान लीजिए कैसे होता है तैयार

26 Dec 2023

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के वक्त कपूर का इस्तेमाल किया जाता है. 

माना जाता है कि कपूर घर की हवा को साफ करता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कपूर बनता कैसे है?

आइए जानते हैं किस पेड़ से मिलता है कपूर और क्या है इसे बनाने की प्रक्रिया. 

कपूर को कंपोर ट्री से बनाया जाता है. इस पेड़ को आम भाषा में कपूर का पेड़ भी कहा जाता है. 

वहीं, इस पेड़ के वैज्ञानिक नाम की बात करें तो इसका नाम है Cinnamomum camphora. आइए जानते हैं इस पेड़  से कैसे बनता है कपूर.

कपूर बनाने के लिए कपूर के पेड़ की लकड़ी या छाल की कटाई की जाती है. फिर इन लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े किए जाते हैं और इन्हें गर्म किया जाता है. गर्म करने के बाद जमी हुई भाप जब क्रिस्टल का रूप ले लेती है तो शुद्ध कपूर तैयार होता है. 

कपूर बनने की इस प्रक्रिया में शुद्धिकरण (Purification), उर्ध्वपातन (Sublimation) और क्रिस्टलीकरण (Crystallization) आदि शामिल हैं. 

हालांकि, आज बढ़ी हुई डिमांड के बीच कपूर को लैब या फैक्ट्री में भी तैयार किया जाने लगा है.