काजू का इस्तेमाल मेवा के रूप में दुनियाभर में किया जाता है.
सेहत के लिहाज से भी काजू काफी फायदेमंद माना जाता है.
काजू की उत्त्पति ब्राजील देश में हुई थी.
आमतौर पर काजू का पेड़ 13 से 14 मीटर तक ऊंचा होता है.
हालांकि, इसकी बौनी कल्टीवर प्रजाति का पेड़ 6 मीटर तक ही ऊंचा होता है.
काजू का पौधा आप घर में भी लगा सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
काजू को लगभग सभी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है.
काजू को अपने घर में उगाने के लिए हमेशा हायब्रिड पौधा ही लगाएं.
इस नस्ल के पौधे घर के गमलों में आसानी से उग जाते हैं.
काजू की जड़ें ज्यादा फैलती हैं. इसलिए जब भी काजू के पेड़ को लगाए तो कम से कम 2 फ़ीट गहरे गमले का ही इस्तेमाल करें.
काजू का एक पौधा लगभग 8 किलोग्राम प्रतिवर्ष की उपज देता है.