g2dd1c726a 1685953411

फूल और सब्जियां ही नहीं घर में आसानी से उगाएं काजू, ये है तरीका

AT SVG latest 1

05 June 2023

By: Aajtak.in

gfe2662d2d 1685953351
green plant on brown soil

काजू का इस्तेमाल मेवा के रूप में दुनियाभर में किया जाता है.

g375f6802b 1685953378

सेहत के लिहाज से भी काजू काफी फायदेमंद माना जाता है.

g2dd1c726a 1685953411

 काजू की उत्त्पति ब्राजील देश में हुई थी.

आमतौर पर काजू का पेड़ 13 से 14 मीटर तक ऊंचा होता है. 

हालांकि, इसकी बौनी कल्टीवर प्रजाति का पेड़ 6 मीटर तक ही ऊंचा होता है.

काजू का पौधा आप घर में भी लगा सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

काजू को लगभग सभी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है. 

काजू को अपने घर में उगाने के लिए हमेशा हायब्रिड पौधा ही लगाएं. 

इस नस्ल के पौधे घर के गमलों में आसानी से उग जाते हैं.

काजू की जड़ें ज्यादा फैलती हैं. इसलिए जब भी काजू के पेड़ को लगाए तो कम से कम 2 फ़ीट गहरे गमले का ही इस्तेमाल करें. 

काजू का एक पौधा लगभग 8 किलोग्राम प्रतिवर्ष की उपज देता है.