खेत में नहीं घुसेंगे जानवर, सिर्फ 50 रुपये में किसान ने किया कमाल का जुगाड़

10 Sept 2023

By:  aajtak.in

खेती-बाड़ी के दौरान मौसम के बाद किसानों को फसलों के खराब और नुकसान होने का सबसे ज्यादा डर जंगली जानवरों से रहता है.

दक्षिण कन्नड़ के पचिनाडका के निवासी नेल्सन डिसूजा चावल की खेती करते हैं और काफी समय से बंदर और पक्षियों से परेशान थे. 

इसको लेकर नेल्सन ने एक बढ़िया समाधान निकाला वह अब अपने खेतों में तेज धमाके करने और पक्षियों और बंदरों को डराने के लिए पटाखों का उपयोग करते हैं.

नेल्सन डिसूजा आधा इंच मुड़े हुए लोहे के पाइप के एक तरफ एक अतिरिक्त पटाखा रखते हैं और उसमें आग लगा देते हैं. जैसे ही जानवर या पक्षी के खेतों में घुसपैठ का कोई संकेत दिखता है, तो वह पटाखा फोड़ देते हैं. 

पाइप के दूसरी ओर से आने वाली तेज आवाज से फसल बर्बाद करने वाले पशु-पक्षी चौंक जाते हैं और तुरंत भाग जाते हैं. 

वह महज 50 रुपये की लोहे की पाइप बेंड और उसमें एक रुपये का अतिरिक्त पटाखा डालकर अपनी फसलों की सफलतापूर्वक रक्षा करते हैं.