केसर आम पर आफत बनी बेमौसम बरसात, तेज हवाओं से फसल बर्बाद

30 April 2024

कच्छ में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं की वजह से केसर आम की फसल बर्बाद हो गई, जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 

कच्छा में आम की फसल के अलावा खारेक और अनार की फसलों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.

किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के कारण करोड़ों की फसलें नष्ट हो गई है. 

कच्छ की अंजार तहसील में तेज हवाओं से केसर आम गिर गए, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. 

कच्छ के केसर आम की मांग मार्केट में सबसे ज्यादा है. लेकिन पिछले तीन सालों से लगातार आम की पैदावार के समय ही मौसम करवट बदलता है और किसानों की तैयार फसलें बर्बाद हो जाती है.

इस साल किसानों को 50-60 प्रतिशत आम की पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण इस साल 20 प्रतिशत आम की फसल बर्बाद हो चुकी है. 

कच्छ के किसानों को इस साल भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं किसानो ने सरकार से सहायता राशि की मांग की है.