बंजर जमीन पर भी उग आता है ये पेड़, छाल और पत्तों की भी होती है बिक्री

29  July, 2023

By: Aajtak.in

देश के कई राज्य ऐसे हैं जो भूजल संकट से गुजर रहे हैं.

कीकर का पेड़ अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है.

सिर्फ 5 से 6 साल में किसान इस पेड़ की कमाई से लाखों का मुनाफा कमा सकता है. 

कीकर के पेड़ के बीज आप पेड़ों से ले सकते हैं. इसके अलावा किसी नर्सरी से भी इसके बीज को खरीद सकते हैं. 

कई तरह की बीमारियों में इसकी छाल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. 

इसकी पत्तियां, छाल और फली  एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी यौगिकों और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर है.  

विशेषज्ञों की मानें तो मधुमेह, दस्त, बुखार और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं में इसका उपयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.