धरती पर करोड़ों प्रकार के पेड़-पौधे पाए जाते हैं.
वहीं कुछ ऐसे पेड़-पौधे भी हैं, जो इंसान के जीवन के लिए बहुत हानिकारक होते हैं यानी जहरीले हैं.
हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतना जहरीला है कि जिसे छूने से ही इंसान की जान चली जाएगी.
इस पौधे का नाम होगवीड है. इसे 'किलर ट्री' भी कहा जाता है.
सबसे अहम बात यह है कि यह पौधा सिर्फ ब्रिटेन के लंकाशायर नदी के किनारे ही पाया जाता है.
यह पौधा इतना खतरनाक होता है कि इसे छू लेने भर से इंसान अपनी जान गंवा सकता है.
इस पौधे की अधिकतम लंबाई 14 फीट के बराबर होती है. इसे छू लेने से फौरन आपके हाथों में फफोले पड़ सकते हैं.
बता दें कि पौधे में 'सेंसआइजिंद फूरानोकौमारिंस' नामक एक रसायन होता है.
यह रसायन इंसान की जिंदगी के लिए बेहद ही खतरनाक होता है.