किसान क्रेडिट कार्ड से किसान कम बयाज दरों पर लोन ले सकते हैं. सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए इस कार्ड की शुरुआत की थी.
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बेहद कम ब्याज दर पर तीन लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड पांच साल के लिए वैध होता है. यह कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया जा सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड पर सरकार दो फीसदी की छूट देती है और समय पर अगर आप पेमेंट करते हैं तो फिर आपको तीन फीसदी की एक्स्ट्रा छूट दी जाती है.अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहें इसका प्रोसेस.
अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहें इसका प्रोसेस.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है. उसके पास खेत के दस्तावेज होना जरूरी है.
इसके साथ ही किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार किसान भी आवेदन कर सकते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए.
बैंक द्वारा जारी किया गया आवेदन पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, पैन कार्ड की प्रति, भूमि के दस्तावेज और अनुबंधित भूमि होने पर उसके दस्तावेज.
सबसे पहले आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है.
यहां आपको किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा. यहां मांगी गई सभी डिटेल्स को आपको ध्यान से भरना होगा.
इसमें आपसे नाम, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी मांगी जाती है. फिर आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
एप्लीकेशन प्रोसेस होने में तीन से चार दिनों के वर्किंग डेज लगते हैं.