क्या है किसान ऋण पोर्टल? इससे किसानों को कैसे होगा फायदा

22 sept 2023

By: aajtak,in

मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है.

 किसानों को आसानी से सब्सिडी वाला लोन देने के लिए सरकार ने 'किसान ऋण पोर्टल' लॉन्च किया है. 

किसान क्रेडिट कार्ड से एग्री लोन लेने वाले किसानों का डेटा इस पोर्टल पर रहेगा. 

इस एप पर जाकर किसान भाई ई-केवाईसी करते थे, जिसके लिए उन्हें अभी तक फिंगर प्रिंट और ओटीपी दर्ज करने होते थे.

सभी KCC खाताधारकों का वेरिफिकेशन आधार कार्ड के जरिए किया जाएगा.

किसानों को आसानी से लोन प्रोवाइड कराने के लिए ये पोर्टल लॉन्च किया है.

सरकार का मकसद है कि किसान साहूकारों से लोन लेने के बजाए बैंकों से सस्ते दर पर एग्री लोन लें.