घर की छत पर आसानी से उगाएं ये सब्जियां, नहीं होगी बाजार से खरीदने की जरूरत

27 Sep 2024

Credit: Pinterest

आजकल घर की छत या बालकनी में गार्डनिंग करना लोगों का शौक बनता जा रहा है.

Credit: Pinterest

अब लोग बाहर की केमिकल वाली सब्जियां खाने से अच्छा अपने घर के गार्डन में लगी सब्जियां खाना पसंद कर रहे हैं.

Credit: Pinterest

दूसरी तरफ बारिश में कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, इस कारण भी लोग घर पर सब्जियां उगा रहे हैं.

Credit: Pinterest

आज आपको घर पर सब्जियां उगाने के तरीके बताएंगे, ताकि आप ताजी सब्जियां खा सकें और पैसे की बचत हो सके.

Credit: Pinterest

अगर आप अपने घर की छत पर सब्जी की खेती करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले मार्केट से  21 x 21 इंच के कुछ गमले खरीदने होंगे.

Credit: Pinterest

अब गमले में मिट्टी भरकर उर्वरक के रूप में गोबर मिट्टी में मिला दें. इसके बाद पानी डालकर मिट्टी को गीला कर दें.

Credit: Pinterest

इसके अलावा आप गमले में मिट्टी की जगह नारियल के बुरादे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

गमलों में टमाटर, बैंगन, खीरा, कद्दू, शिमला मिर्च,पालक, गाजर या अपनी पसंद की सब्जियों की रोपाई करें. पौधा या बीज हमेशा अच्छी क्वालिटी की खरीदें. 

Credit: Pinterest

बीज या पौधा रोपाई करने के 2-3 महीने में बैंगन, टमाटर,शिमला मिर्च आने शुरु हो जाएंगे. समय- समय पर नियमित पानी और धूप का ध्यान रखें.

Credit: Pinterest

छत पर सब्जियां  उगा रहे हैं तो बेल वाली सब्जियां जैसे, लौकी, तोरई, करेला, सेम आदि को छत की दीवार की तरफ लगाएं. 

Credit: Pinterest

टमाटर, मिर्च, बैंगन आदि को डंडे के सहारे लगाएं  ताकि उसे सपोर्ट मिल सके.

Credit: Pinterest