अगस्त महीने में घर में उगाएं ये महंगी सब्जियां, नहीं होगी बाजार से खरीदने की जरूरत

18 Aug 2024

Credit: Pinterest

आजकल महंगाई के दौर में लोगों के खाने की थालियों से सब्जियां कम होते जा रही हैं.

Credit: Pinterest

घर में सब्जियां उगाकर पैसों की बचत की जा सकती है. इसके साथ ही आपको ताजी सब्जी खाने को मिलेंगी.

Credit: Pinterest

तो चलिए जानते हैं अगस्त में आप अपने गमले में कौन सी सब्जियां उगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

अगस्त में आप घर में ग्रो बैग लाकर उसमें गाजर के बीजों को उगा सकते हैं. ये पौधा 80 से 90 दिनों में तैयार हो जाता है.

गाजर

Credit: Pinterest

लेट्यूस या सलाद का पत्ता काफी फायदेमंद है, इसे आप ग्रो बैग में उगा सकते हैं, इस पौधे के हर दिन 4-5 घंटे की धूप की जरूरत होती है.

लेट्यूस

Credit: Pinterest

फूलगोभी की कई वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं. इस पौधे को तैयार होने में दो-से-ढाई महीने का समय लगता है.

फूलगोभी

Credit: Pinterest

चौलाई लगाने से पहले मिट्टी का ध्यान रखना काफी जरूरी है. इसे उगाने के लिए दोमट मिट्टी सबसे बेस्ट होती है.

चौलाई

Credit: Pinterest

टमाटर के पौधे लगाने के लिए सबसे पहले सीडलिंग ट्रे में पॉटिंग मिक्स भरे, इसके बाद टमाटर के बीजों को बिखेर दें. इसके बाद बीजों के ऊपर से वर्मीकम्पोस्ट या कोकोपीट को डालकर कवर कर दे. 

टमाटर

Credit: Pinterest