15 Nov 2024
Credit: Pinterest
नवंबर का महीना आते ही किसान और बागवानी के शौकीन लोग विभिन्न सब्जियां उगाना शुरू कर देते हैं.
इस समय लाल मूली की खेती करना बेहद फायदेमंद हो सकता है.
लाल मूली न केवल खाने में स्वादिष्ट होती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहतरीन है.
इसे घर में आसानी से उगाया जा सकता है और यह विटामिन सी, फॉलिक एसिड और एंथोसायनिन्स से भरपूर होती है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं.
लाल मूली उगाने के लिए सबसे पहले उचित स्थान का चयन करें जहां प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे की धूप आती हो.
मिट्टी को अच्छी तरह गोबर की खाद या जैविक खाद मिलाकर तैयार करें. अब गमले में बीजों को 1 से 1.5 इंच की गहराई में बोएं.
बीज बोने के बाद, बीजों को हल्का सा पानी दें ताकि मिट्टी गीली बनी रहे, लेकिन ध्यान रखें कि पानी गमले में जमा न हो.