26 Dec 2024
Credit: Pinterest
अगर आपको बागवानी का शौक है तो घर में जीरे का पौधा लगा सकते हैं.
घर में जीरा का पौधा लगाने के लिए एक बड़ा गमला खरीदें, उसे अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी से भर दें.
इसके बाद गमले में आधा इंच गहरा गड्ढा बनाएं और उसमें जीरा के बीज डालें. बीज को अच्छी तरह से लगाकर ऊपर से मिट्टी ढक दें और थोड़ा पानी भी डाल दें.
गमले में हमेशा एक छेद जरूर रखें, ताकि पानी जमा न हो. इसके साथ ही ज्यादा पानी न डालें. नहीं तो पौधे सड़ सकते हैं.
पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है. इसलिए गमले को हमेशा धूप वाली जगह पर रखें.
हर दो सप्ताह में गमले में खाद डालें, जिससे पौधे तेजी से बढ़ेंगे. जीरे के पौधे को बढ़ने में लगभग 8 से 10 सप्ताह का समय लगता है.
कुछ दिनों में आप देखेंगे कि पौधे में सफेद फूल दिख रहे हैं और बीज तैयार हो गए हैं.