खेत नहीं पॉलीमर शीट पर सब्जी उगा रहे यहां के किसान, क्या है ये तकनीक

07 Sept 2023

By:  aajtak.in

जापान में खेती की जमीनें कम होने के बावजूद वहां के किसान काफी बेहतर काम कर रहे हैं.

जापान के किसान सब्जियों को पॉलीमर फ़िल्म पर उगाना शुरू कर दिया है. 

 इस फ़िल्म को सबसे पहले इंसानी शरीर के बेहद अहम अंग किडनी के इलाज के लिए विकसित किया गया था.

इस पॉलीमर फ़िल्म के सबसे ऊपरी सतह पर पौधे उगते हैं, जहां पानी और पोषक तत्व जमा हो सकते हैं.

इस तकनीक का उपयोग करने इतना ही नहीं यहां सब्जियां किसी भी वातावरण में उग सकती हैं. 

इस तकनीक में परंपरागत खेती की तुलना में 90 प्रतिशत कम पानी खर्च होता है.

 इसमें किसी कीटनाशक की ज़रूरत भी नहीं होती है.

पॉलीमर खुद से वायरस और बैक्टीरिया को रोकने में सक्षम होता है.

फसल उगाने के लिए वांछित सतह पर आवश्यक लंबाई की मोटी काली वॉटरप्रूफ पॉलीमर शीट का एक टुकड़ा रखें.

उसके ऊपर, नमक और आवश्यक पोषक तत्वों से युक्त छिद्रपूर्ण ड्रिप ट्यूब स्थापित करें. 

इसके बाद फिल्टर पेपर की एक परत होती है जिसकी लंबाई नीचे की काली पॉलीमर शीट के समान होती है. 

इस शीट पर अपनी फसल को लगा दें.

 पानी का कोई सीधा उपयोग नहीं होता है, इसलिए रिसाव की संभावना नहीं है.

इससे फसल को बेहतर पोषण और विकास मिलता है. बिना मिट्टी और पानी के ये फसल जल्द तैयार हो जाती है.