नींबू की पैदावार बढ़ानी है तो अपनाएं ये फार्मूला, मिलेगा 100% रिजल्ट

20 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गर्मी में नींबू बहुत फायदेमंद होता है. यह न सिर्फ शरीर को ठंडक देता है, बल्कि डिहाइड्रेशन से बचाने में भी मदद करता है.

Credit: Pinterest

गर्मी में नींबू की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए आप अपने नींबू के पेड़ को ज्यादा फलदार बनाना चाहते होंगे. ऐसे में आप यह 100 फिसदी रिसल्ट देने वाला फार्मूला अपनाएं.

Credit: Pinterest

हर 3-4 महीने में अच्छी सड़ी हुई गोबर खाद का 100-150 ग्राम प्रति पेड़ में डालें. साथ ही 15 दिनों में एक बार जिंक सल्फेट और फेरस सल्फेट को 5 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें.

Credit: Pinterest

नींबू के पेड़ में गर्मियों में 4-5 दिन में एक बार पानी दें. फूल और फल बनने के समय पानी की कमी न होने दें.

Credit: Pinterest

नींबू के पेड़ की सूखी, कमजोर और अंदर की तरफ बढ़ रही टहनियों को हटाते रहें. पेड़ को हवादार और रोशनी में रखें.

Credit: Pinterest

पेड़ पर 2 ग्राम बोरैक्स प्रति लीटर पानी में मिलाकर फूल आने से पहले छिड़काव करें. अगर पत्ते पीले  हो रहें हैं तो 5 ग्राम मैग्नीशियम सल्फेट प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें.

Credit: Pinterest

कीट से छुटकारा पाने के लिए नीम तेल को 5 मिली/लीटर का छिड़काव करें. दीमक और जड़ की समस्या के लिए क्लोरोपाइरीफॉस को 2 मिली/लीटर पानी में मिलाकर डाल दें.

Credit: Pinterest