5 Feb 2024
फरवरी का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में आप अपने घर में कुछ सब्जियां उगा सकते हैं, क्योंकि इस महीने में ठंड कम हो जाती है और फसलों के लिहाज से भी फरवरी का महीना बढ़िया माना जाता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे उन सब्जियों के बारे में, जो आप अपने घर के गमले में उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
फरवरी के माह में लौकी और तोरई की सब्जी को आप गमले में लगा सकते हैं.
Image: Pinterest
करेला भी इस महीने में उगा सकते हैं. ये गमले में काफी अच्छे तरीके से लग जाता है.
Image: Pinterest
हरी मिर्च का पौधा भी गमले में काफी आसानी से उग जाता है.
Image: Pinterest
भिंडी की सब्जी कई लोगों को पसंद होती है. इसे भी आप गमले में लगा सकते हैं.
Image: Pinterest
बैगन और टमाटर भी फरवरी के महीने में घर में लगाए जा सकते हैं.
Image: Pinterest