युबारी खरबूजा दुनिया का सबसे महंगा फल माना जाता है. यह सिर्फ जापान में उगाया जाता है.
2021 में इस फल को 18 लाख रुपये में बेचा गया तो वहीं, 2022 में इसकी नीलामी तकरीबन 20 लाख रुपये में हुई.
रूबी रोमन अंगूर भी सबसे महंगे फलों में से एक माना जाता है. इसे जापान के इशिकावा में उगाया जाता है.
साल 2022 में नीलामी के दौरान इस अंगूर के पूरे गुच्छे को 8.8 लाख रुपये तक में बेचा गया था.
ताईयो नो तामागो आम इतना महंगा होता है कि इस आम को खरीदने के बारे में आम आदमी सपने में भी नहीं सोच सकता है.
अंतराष्ट्रीय बाजार में इस आम की कीमत 2.7 लाख रुपये है.
जापान में उगाए जाने वाले स्क्वॉयर तरबूज की कीमत 100 डॉलर (लगभग 6,500 रुपये) से शुरू होती है.
जिस साल इसकी ठीक-ठाक उपज नहीं हुई तो उस दौरान ये 41 हजार रुपये तक बिकता है.