लीची की खेती करने वाले किसान एक्सपर्ट की बातों का रखें ध्यान, होगा तगड़ा मुनाफा

25 Dec 2024

Credit: Pinterest

लीची की खेती करने वाले भारतीय किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

लेकिन खेती करने से पहले किसानों को एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए, नहीं तो काफी नुकसान हो सकता है. 

लीची की खेती के लिए उष्णकटिबंधीय ( Tropical climate) और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु (Subtropical climate) की आवश्यकता होती है.

लीची को मई से जुलाई के बीच बोया जाता है, जब तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है.

लीची को अधिक ठंड या गर्म मौसम नहीं चाहिए, इससे फसल बर्बाद हो जाएंगे. 

इसके साथ ही लीची के लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी आवश्यक है.

इसके अलावा, किसानों को समय-समय पर जैविक खाद और उर्वरक का उपयोग करना चाहिए ताकि पौधे स्वस्थ रहें.

लीची के पौधों की नियमित देखभाल की जरुरत होती है. समय-समय पर सिंचाई और पौधों की शाखाओं की छंटाई करें. इससे पैदावार बढ़ेगी.