टब में कमल का फूल उगाकर घर में लाएं रौनक, इन स्टेप्स को करें फॉलो

06 Dec 2023

घर के गार्डन में लोग तरह-तरह के फूल लगाते हैं. घर की रौनक बढ़ाने में ये फूल बहुत अहम भूमिका निभाते हैं.

बहुत से लोग अपने पसंदीदा फूलों से गार्डन को सजाते हैं. हालांकि, जिन्हें कमल का फूल पसंद होता है वो घर में नहीं लगाते क्योंकि उन्हें लगता है कि कमल तलाब में ही उग सकता है.

आपको जानकर खुशी होगी कि आप घर में कमल उगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे. 

घर में कमल उगाने के लिए आपको सबसे पहले एक गहरा टब लेना होगा. वहीं, घर में कमल लगाने के लिए आपको इसकी छोटी वैरायटी के बीज लाने होंगे. 

कमल के पौधे के लिए सबसे पहले मिट्टी में थोड़ी रेत मिला लें. इसके बाद इसमें गोबर की खाद और वर्मी कम्पोस्ट को मिला लें. 

ऐसे करें मिट्टी तैयार

इसके साथ ही अगर आपको कहीं से तालाब की चिकनी मिट्टी मिल सके, तो इसको भी मिट्टी में मिला सकते हैं.

ध्यान रहे कि इस मिट्टी में किसी केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल ना करें. इससे पौधा सूखने का डर रहता है.

Credit: Credit name

बीज की मदद से कमल का पौधा उगाने के लिए थोड़े से कमल गट्टे लें. फिर किसी बर्तन में पानी लेकर बीज को इसमें डाल कर चेक कर लें. 

ऐसे लें बीज

जो कमल गट्टे पानी में तैरते नजर आएं उनको हटा दें क्योंकि ये किसी काम के नहीं हैं. इसके साथ ही जो बीज पानी में नीचे की ओर बैठ जाएं, केवल उनका ही इस्तेमाल करें.

अब बीज के ऊपरी हिस्से को थोड़ा घिस लें. जब बीज का काला हिस्सा हट कर सफेद हिस्सा नजर आने लगे तब आप इसे ग्लास में डालकर पानी भर दें.

अब बीज को तीन-चार दिन के लिए ऐसे ही गिलास में छोड़ दें. तीन-चार दिन बाद बीज में से स्प्राउट निकलने लगेंगे.

इनको थोड़ा सा बड़ा होने दें और लगभग हफ्ते भर बाद आप इनको मिट्टी में प्लांट कर दें.

जो मिट्टी आपने तैयार की थी, उसे अच्छी तरह गीला कर लें. अब उसे गहरे टब में नीचे की ओर सेट कर दें. अब इसमें तैयार किये गए बीजों को रोपें.

फिर इसके ऊपरी हिस्से में थोड़ी सी रेत डालें, जिससे ये अपनी जगह से हिले नहीं. इसके बाद बाल्टी में धीरे से थोड़ा सा पानी भर दें. 

ध्यान रखें कि बाल्टी को पूरी तरह से न भर कर ऊपरी हिस्से को थोड़ा सा खाली छोड़ना है.

कुछ दिन में पौधे में पत्तियां नजर आने लगेंगी. ध्यान रहे कि पौधे के पानी को कुछ-कुछ दिनों में बदलते रहें. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बाल्टी या टब से पानी लीक न हो. 

कमल के पौधे को पर्याप्त धूप मिल सके इस बात का ध्यान भी रखें लेकिन पौधे पर सीधे तौर पर बहुत ज्यादा तेज धूप भी नहीं पड़नी चाहिए.