भूल जाते हैं पौधों को पानी देना? तो उगाएं ये 5 लो मेंटेनेंस पौधे

27 Feb 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आजकल लोग अपने घरों को खूबसूरत पौधों से सजाना पसंद करते हैं. लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण पौधों में रोज-रोज पानी देना भूल जाते हैं.

Credit: Pinterest

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं, ऐसे 5 प्लांट्स जो बिना पानी के भी फ्रेश रहेंगे.

Credit: Pinterest

सबसे पहले बात करते हैं स्नेक प्लांट की. इसे हफ्ते में एक बार पानी देने की जरूरत होती है. यह कम रोशनी में भी बढ़ता रहता है.

Credit: Pinterest

एलोवेरा- यह न केवल त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि इसे ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती. यह ड्राई एरिया में भी आसानी से जिंदा रह सकता है.

Credit: Pinterest

कैक्टस- कैक्टस भी बेस्ट ऑप्शन है. यह रेगिस्तानी पौधा है, जो बहुत कम पानी में भी लंबे समय तक जीवित रह सकता है.

Credit: Pinterest

मनी प्लांट- मनी प्लांट को गुडलक प्लांट माना जाता है. इसे मिट्टी या पानी में लगा सकते हैं. यह कम रोशनी में भी अच्छी तरह बढ़ता है. 

Credit: Pinterest

स्पाइडर प्लांट- यह भी कम पानी में तेजी से बढ़ता है. इसे ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती और इसे हफ्ते में एक या दो बार पानी देना काफी होता है.

Credit: Pinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.