हरियाणा के गोरछी गांव के युवा किसान अंकुर और विशाल मधुमक्खी पालन करते हैं.
मधुमक्खी पालन से दोनों युवक सालाना 7 से 8 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.
इसके साथ 45 लोगों को मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग भी दे चुके हैं.
अंकुर और विशाल खुद मधुमक्खी पालन से हासिल हुए शहद से प्रोडक्ट तैयार करते हैं.
दोनों युवा किसानों ने हिसार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में लगने में अपनी स्टॉल लगाई है.
अंकुर और विशाल ने 16 तरीके के शहद के फ्लेवर तैयार किए हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स की बाजार में काफी मांग है.
अंकुर और विशाल के मुताबिक आने वाले समय में उनका मुनाफा दोगुना भी पहुंच सकता है.