बिजली कटौती और पानी की समस्या से परेशान इस किसान ने बना दिया बांध, देखें तस्वीरें

23 Dec 2023

मध्य प्रदेश के एक किसान ने स्वदेश फिल्म के सीन को जमीन पर उतारा है.

किसान ने बिजली कटौती और पानी की समस्या से निजात पाने के लिए 12 साल पहले संकल्प लिया था.

 

इस बांध में लगे टर्बाइन से एक मेगावाट तक की बिजली  उत्पन्न की जा सकती है.

इससे प्रोजेक्ट से बिजली की समस्या के साथ सिंचाई के लिए पानी खेत तक पहुंचेगा. 

यह अनोखा कारनामा करने वाले किसान का नाम मोहनलाल जांगड़ा है, उन्होंने मैकेनिकल से ITI डिप्लोमा किया  है.

मोहनलाल ने बताया कि उन्हें सरकार से इसके लिए किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं मिला है. 

उन्होंने MP के नए सीएम और पीएम मोदी से प्रोजेक्ट में मदद के लिए अपील की है.