किसानों को सस्ते दाम पर खेती की मशीनें उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना की शुरुआत की है.
इस योजना का नाम 'कृषि उपकरण अनुदान योजना' रखा गया है.
कृषि उपकरण अनुदान योजना की सूची में ट्रैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, थ्रेशर, रीपर बाइंडर और कृषि ड्रोन की खरीद पर 50 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाता है.
योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार ने रीपर, रोटावेटर समेत टॉप 7 कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है.
यह योजना 20 सितंबर से शुरू की गई थी और 2 अक्टूबर तक इस योजना के तहत कृषि उपकरण खरीदने के लिए आवेदन किया जा सकता है.
इसके लिए राज्य के किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (https://farmer.mpdage.org/Home/Index) पर विजिट कर सकते हैं.