जब किसान ने खेत में ही नष्ट कर दी टमाटर की पूरी फसल

27 September 2023

Credit: Credit Name

टमाटर अभी महीने भर पहले आम लोगों को 200 रुपये प्रति किलो में मिल रहा था और लोगों को रूला रहा था.

वही टमाटर अब थोक में दो रुपये प्रति किलो बिक कर टमाटर उत्पादक किसानों को रूला रहा है.

टमाटर के दाम अर्श से फर्श पर आ जाने से परेशान-हैरान किसान अब अपनी उपज को अपने ही खेत में फेंकने को मजबूर है.

श्वेता तिवारी 

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में देखने को मिला.

झाबुआ जिले के बावड़ी गांव के किसान रविंद्र पाटीदार ने अपनी ढाई बीघा जमीन में दो लाख रुपये खर्च कर टमाटर की खेती की थी. 

टमाटर इस उम्मीद से लगाया था कि इस बार भाव अच्छा आएगा तो मुनाफा ठीक ठाक हो जाएगा.

मौसम और बारिश की मार ऐसी पड़ी कि लागत निकालना मुश्किल हो गया है. वहीं अब दो रुपये प्रति किलो में बिक रहा है.

इससे परेशान होकर किसान ने अपनी टमाटर की उपज को तोड़कर खेत में ही फेंक दिया ताकि वे मिट्टी को अगली फसल के लिए उपजाऊ बना सकें.