मध्य प्रदेश के शाजापुर के आदित्य नगर की गली नंबर पांच में एक गाय का जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया गया.
पूर्णी नाम की इस गाय के जन्मदिन पर मुहल्ले के लोगों ने केक काटा और जन्मदिन की खुशियां बांटी गई.
इस कार्यक्रम में पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए.
दरअसल गाय का जन्मदिन मनाने वाले शिवहरे नाम के शख्स ने एक साल पहले इस गाय को सड़क पर आवारा घूमते देखकर उसे पाल लिया था.
गाय को पालते हुए एक साल पूरा होने पर शिवहरे ने उसका जन्मदिन मनाया.
पूर्णी बहुत मिलनसार है. पूरी कॉलोनी पूर्णी का ख्याल रखती है.
गली में रहने वाले लोग ही उसके खाने-पानी की व्यवस्था करते हैं.