केक काटा,खुशियां मनाई, यहां देखें इस खास गाय के जन्मदिन की अजब-गजब तस्वीरें

10 Dec 2023

मध्य प्रदेश के शाजापुर के आदित्य नगर की गली नंबर पांच में एक गाय का जन्मदिन बेहद धूमधाम से मनाया गया.

पूर्णी नाम की इस गाय के जन्मदिन पर मुहल्ले के लोगों ने केक काटा और जन्मदिन की खुशियां बांटी गई. 

इस कार्यक्रम में पूरे मोहल्ले के लोग शामिल हुए.

दरअसल गाय का जन्मदिन मनाने वाले शिवहरे नाम के शख्स ने एक साल पहले इस गाय को सड़क पर आवारा घूमते देखकर उसे पाल लिया था. 

गाय को पालते हुए एक साल पूरा होने पर शिवहरे ने उसका जन्मदिन मनाया.

पूर्णी बहुत मिलनसार है. पूरी कॉलोनी पूर्णी का ख्याल रखती है.

गली में रहने वाले लोग ही उसके खाने-पानी की व्यवस्था करते हैं.