महाराष्ट्र में भी किसान अब बड़े पैमाने पर पारंपरिक खेती छोड़ फूलों की खेती से बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं.
लातूर जिले के चाकुर तहसील में रहने वाले किसान संजीव कुमार नामदेव मारपल्ले ने कुछ ऐसा ही किया है.
किसान मारपल्ले ने बताया कि पारंपरिक खेती छोड़ एक एकड़ जमीन में गेंदे के फूल की खेती शुरू की. फूल सिर्फ 90 दिनों में तैयार हो जाता है.
मारपल्ले ने बताया कि उन्होंने अपने एक एकड़ जमीन में गेंदे के 800 पौधों की लगाए थे. दो महीने बाद अब इन पौधों में फूल आना शुरू हुआ है.
सिर्फ 90 दिनों में एक एकड़ क्षेत्र में गेंदे के फूल से उन्हें 3,20,000 रुपये मिले हैं.
जिसमें से 50,000 रुपये की लागत निकाल दी जाए तो 2,80,000 रुपये का मुनाफा मिला है.